13 केंद्रों पर इंटीग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा आज

13 केंद्रों पर इंटीग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:48 AM

सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा, 10.30 बजे बंद हो जाएगा केंद्रों का मुख्य द्वार

मुजफ्फरपुर.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन को लेकर रविवार को शहर के 13 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विश्वविद्यालय के स्तर से सभी केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं फ्लाइंग स्क्वायड दस्ता तैनात किया गया है. टीम-1 में प्रो प्रमोद व प्रो अरविंद, टीम-2 में डॉ राजीव झा व डॉ विनोद बैठा, टीम-3 में डॉ राजीव व डॉ राजेश्वर के साथ ही टीम-4 में डॉ आलोक प्रताप सिंह और डॉ अमर बहादूर शुक्ला को शामिल किया गया है. इसके लिए 15000 ने आवेदन किया और सात हजार ने फीस नहीं जमा किया इसलिए एडमिट कार्ड ही नहीं आया है. जिला प्रशासन की ओर से भी सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इंटीग्रेटेड बीएड के राज्य नोडल ऑफिसर प्रो.बीएस राय ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद हो जाएगा. प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की फ्रिशकिंग की जाएगी. सिर्फ एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर प्रवेश करने दिया जाएगा. किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य कोई कागजात लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करना है. ड़नदस्ता और पदाधिकारियों की टीम केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित कराएगी. कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं हो या गलत फोटो हो. वे अपने साथ पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर आएंगे. केंद्र पर सत्यापित कर फोटो लगा दी जाएगी. परीक्षा में विभिन्न जिलों के करीब आठ हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. दो घंटे की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version