13 केंद्रों पर होगी इंटीेग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा, आज मिलेगा एडमिट कार्ड
13 केंद्रों पर होगी इंटीेग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा, आज मिलेगा एडमिट कार्ड
-प्रदेश भर से 8100 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल, तैयारियां अंतिम चरण में- पहली बार बीआरए बिहार विवि को मिली है प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिले काे लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 केंद्राें पर होगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय मंगलवार काे एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से लॉगइन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ ही पहचान के रूप में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. 29 सितंबर काे प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8100 अभ्यर्थी शामिल होंगे. दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के संचालन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व आब्जर्वर व उड़नदस्ता दल का गठन किया जाएगा. परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इसका परिणाम चार अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद चयनित स्टूडेंट्स आवंटित कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध चार काॅलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स का संचालन होता है. पहली बार बीआरएबीयू को इस परीक्षा के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है. केंद्र का नाम- परीक्षार्थियों की संख्यापरीक्षा भवन- 1000एलएस कॉलेज- 1000सोशल साइंस ब्लॉक- 300न्यू साेशल साइंस ब्लॉक- 300आरडीएस कॉलेज- 1500एमडीडीएम कॉलेज- 600आरबीबीएम कॉलेज- 500एमपीएस साइंस कॉलेज- 600नीतीश्वर कॉलेज- 400एलएनटी कॉलेज- 500रामेश्वर कॉलेज- 500डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज- 700एलएन मिश्रा कॉलेज- 600डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है