इंटीग्रेटेड बीएड : परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बंद हो जाएगा केंद्र का मुख्य द्वार
इंटीग्रेटेड बीएड : परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बंद हो जाएगा केंद्र का मुख्य द्वार
11 से 1 बजे तक परीक्षा, 10.30 बजे तक मिलेगा प्रवेश
पहली बार बीआरएबीयू आयोजित करा रहा है परीक्षामुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में केंद्रीय पुस्तकालय भवन के सीनेट हॉल में सीइटी इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के संचालन को लेकर शुक्रवार को केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गयी. नोडल पदाधिकारी प्रो बीएस राय की अध्यक्षता में इस बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों, सहायक केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, उड़न-दस्ता टीम के सदस्यों को दिशा-निर्देश दिये गये. यूएमआइएस के समन्वयक प्रो टीके डे ने परीक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी. बताया कि 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक चलेगी.इस संबंध में सुबह 10.30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर विवि की ओर से एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. साथ ही, उड़न-दस्ता टीम का भी गठन किया गया है. उड़न-दस्ता टीम परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है. नोडल पदाधिकारी प्रो बीएस राय ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर विवि के स्तर से पूरी तैयारी की गयी है. कहा कि विवि पहली बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की ्रप्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है. ऐसे में किसी प्रकार की कमी या गड़बड़ी न हाे. इसको लेकर केंद्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विवि कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे के पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केंद्र में प्रवेश के दौरान एडमिट कार्ड से चेहरा मिलान किया जाएगा. कई स्तर पर फ्रिशकिंग की जाएगी. सभी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ एक आइडी अपने साथ परीक्षा हॉल में लेकर प्रवेश कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र पर फोटो न हो तो साथ लेकर आएं छात्र
परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश दिया गया है कि यदि उनके एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं हो.फोटो में गड़बड़ी हो तो वे अपने साथ पासपोर्ट आकार की तस्वीर लेकर आएं. केंद्र पर उनके फोटो का सत्यापन कर उसे एडमिट कार्ड पर लगाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमर बहादुर शुक्ला ने किया.विवि के ही चार कॉलेजों में संचालित होता है कोर्स
बीआरएबीयू के ही चार कॉलेजों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स का संचालन होता है. इसके लिए 400 सीटें निर्धारित हैं. पहली बार बीआरएबीयू को इस परीक्षा के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है