यात्रियों को झांसे में लेकर सामान लूटने वाले अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी अहियापुर से गिरफ्तार
यात्रियों को झांसे में लेकर सामान लूटने वाले अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी अहियापुर से गिरफ्तार
-पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के बेतौना निवासी राजेश्वर सिंह से कर लिया था बैग की छिनतई-पुलिस गिरोह के फरार तीन और शातिर की गिरफ्तारी को लेकर चार जिलों में कर रही रेड मुजफ्फरपुर. जंक्शन व बस स्टैंड के बाहर यात्रियों को झांसे में लेकर उनका सामान लूटने वाले अंतरजिला गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार व दारोगा राजकुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अहियापुर के मिठनसराय गांव में छापेमारी कर दोनों बदमाश स्थानीय विकास कुमार और भोजपुर जिला के बिहिया थाना के उमरावगंज निवासी मो. इब्रान हसन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, प्लाई सात पीस, डोर हैंडल 21 पीस, स्क्रू 380 , नट व बोल्ट 50 पीस और कब्जा 28 पीस बरामद किया है. पकड़ाये दोनों बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन और बदमाश भोजपुर जिला के मो. खान हसन समेत तीनों अपराधियों की निशानदेही पर अहियापुर, गोपालगंज, मोतिहारी में छापेमारी की है, लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई है. —- आपस में लड़ाई कर रहे थे अपराधी, यात्री छुड़ाने गया तो ट्रॉली बैग छीनकर हो गए थे फरार एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छह जुलाई को पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के रहने वाले राजेश्वर सिंह जंक्शन पर ट्रेन से उतरे थे. जब वह सुबह पांच बजे जंक्शन के बाहर से ऑटो पकड़ने के लिए खड़े थे. सवारी नहीं मिली तो कुछ दूर आगे बढ़े. इस दौरान देखा कि कुछ व्यक्ति आपस में झगड़ रहे हैं. जब वह झगड़ा छुड़ाने पहुंचा तो झगड़ा कर रहे चार अपराधी यात्री राजेश्वर सिंह के हाथ से ट्रॉली बैग छीनकर बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. बैग में उनका एक मोबाइल फाेन, 35000 नगदी, कपड़े, एटीएम कार्ड पिन लिखा हुआ, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सीनियर सिटीजन कार्ड, मोबाइल का चार्जर समेत अन्य सामान था. — अहियापुर से खरीदा था घर का गेट व खिड़की का सामान यात्री राजेश्वर सिंह के छीने गए एटीएम कार्ड से पहले अपराधियों ने कोल्हुआ पैगम्बरपुर के एक एटीएम से पांच बार में 50 हजार रुपये निकाला था. फिर, मोतीझील स्थित एक मोबाइल दुकान से 40 हजार 600 रुपये का दो मोबाइल फोन खरीदा और अहियापुर के शिवजी साह के फर्नीचर दुकान से अपराधी विकास ने अपने घर के निर्माण के लिए खिड़की व किवाड़ी के लिए सात पीस प्लाई, डोर हैंडल समेत अन्य सामान 40 हजार रुपये का खरीदा था. — ठेला चालक की निशानदेही पर घर तक पहुंची पुलिस अपराधी विकास काफी शातिर है. वह अहियापुर में जब प्लाई व घर निर्माण के लिए एटीएम कार्ड स्कैन कराया तो अपनी जगह एटीएम के असली मालिक राजेश्वर सिंह का पता लगा लिया. कार्ड स्कैन करने के बाद दुकान का सारा डिटेल्स बैंक प्रबंधन को चला गया. जब पीड़ित ने नगर थाने की पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस फर्नीचर दुकान पर पहुंची. वहां दुकानदार ने बताया कि जिस ठेला से सामान भेजा है, वह यहीं पर है घर बता देगा. फिर, ठेला चालक की निशानदेही पर पुलिस अपराधी विकास के घर पर पहुंच कर दोनों को दबोच लिया. —– यह आपराधिक गिरोह चार तरीके से करता है छिनतई व लूटपाट एएसपी टाउन ने बताया कि यह एक अंतर जिला गिरोह है. इसमें पांच अपराधी शामिल है. ये अपराधी यात्रियों को अपनी ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करता है. या फिर, चकमा देकर बैग या मोबाइल छीनकर भाग जाएगा. ऑटो या कार पर लिफ्ट देने के बहाने बैठा कर नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सामान लूट लेगा. ये अपराधी अपने पास ब्लेड रखते हैं. आपके बैग में मारकर आपका कीमती सामान निकाल लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है