13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के 74 केंद्रों पर इंटर और 83 पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, 2025 में होने वाली वार्षिक Examination की तैयारी शुरू

Annual Examination: मुजफ्फरपुर के 74 केंद्रों पर इंटर और 83 पर मैट्रिक की परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग ने 2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2025 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा (Annual Examination) को लेकर केंद्रों का निर्धारण समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जिला शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्र के लिए स्कूल-कॉलेजों की सूची तैयार कर ली है. इसबार परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी से मैट्रिक व इंटर दोनों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है. शहर से दूर के प्रखंडों में भी 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र बने हैं. 74 केंद्रों पर 63 हजार विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं मैट्रिक में 84 हजार विद्यार्थियों के लिए 83 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में मैट्रिक व इंटर को मिलाकर करीब 15 हजार परीक्षार्थी बढ़ गये हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर जाने वाली सड़क में चंद्रहट्टी, दरभंगा रोड में बोचहां, मोतिहारी रोड में कांटी व रेवा रोड में मड़वन के स्कूलों में भी परीक्षा संचालित की जायेगी.

कॉलेजों में परीक्षा नहीं होती तो 100 से अधिक केंद्र बनाने पड़ते

शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में कहा गया था कि इस बार से मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इस कारण जिला शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी थी. शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाने के फैसले पर पुनर्विचार किया. फिर समीक्षा के बाद कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया. पिछले वर्ष वाले परीक्षा केंद्रों में दो-तीन केंद्रों को इसबार संसाधन की कमी को देखते हुए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.

मैट्रिक व इंटर दोनों में छात्राओं की संख्या अधिक

पिछले वर्ष की तुलना में इसबार भी छात्रों से छात्राओं की संख्या अधिक है. इंटर में छात्राओं की संख्या करीब 34 और छात्रों की संख्या 29 हजार है. वहीं मैट्रिक में छात्रों की संख्या 45 व छात्राओं की संख्या 49 हजार है. ऐसे में परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राओं के लिए केंद्रों की संख्या अधिक होगी.

Also Read: Sangeet: कोसी के जय झा से पहले संजीव लहरा चुके हैं परचम, संगीत के क्षेत्र में मिथिला को मिल चुके हैं तीन पद्म श्री

इन संस्थानों को बनाया है परीक्षा केंद्र

एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, महिला शिल्प कला महाविद्यालय, नीतीश्वर महाविद्यालय, डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय, महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, रघुनाथ पाण्डेय लॉ कॉलेज, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, केआर बोस इन्टर कॉलेज, आरसीएनडी इन्टर कॉलेज कांटी, आरएलएसवाइ इन्टर कॉलेज, आरएलएसवाइ डिग्री कॉलेज, महेश भगत बनवारी लाल इन्टर कॉलेज, पवनवारी सिंह इन्टर महिला महाविद्यालय, एलपी शाही इन्टर कॉलेज पताही, राजनारायण सिंह इन्टर कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह डिग्री महाविद्यालय बेला, श्याम नंदन सहाय कॉलेज धीरनपट्टी, वाणिज्य इन्टर कॉलेज, बीएनएसएसएन इन्टर कॉलेज चन्द्रहट्टी के साथ ही शहरी क्षेत्र के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें