इंटर पास छात्राओं को रोजगार तलाशने के लिए मिलेंगे एक हजार
संशोधित: इंटर पास छात्राओं को रोजगार तलाशने के लिए मिलेंगे एक हजार
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जिले के इंटर पास छात्र को रोजगार तलाश करने के लिए एक हजार रुपये प्रति महीने दिए जाने का प्रावधान है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने योजना का लाभ छात्रों को दिलाने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है. यह राशि वैसे छात्र को दी जाती है, जो आगे पढ़ाई करने के इच्छुक नहीं है. इस योजना के अंतर्गत निबंधन कराने के लिए मैट्रिक एवं इंटर का अंक पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, इंटर का सीएलसी और एक पासपोर्ट साइज फोटो सिकंदरपुर स्थिति डीआरसीसी कार्यालय में जमा करना है. इस बार इस योजना में जिले का लक्ष्य 8593 है. इसमें औराई 593, बंदरा 264, बोचहां 440, गायघाट 508, कांटी 462, कटरा 506, कुढ़नी 897, मड़वन 308, मीनापुर 616, मोतीपुर 736, मुरौल 207, मुसहरी 572, साहेबगंज 462, सकरा 616, पारु 748, सरैया के 660 छात्र व छात्राओं को यह लाभ मिलेगा. इस योजना की शुरुआत 2016 को किया गया है| योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर एक हजार प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता दो वर्षों के लिए दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है