2007 में आखिरी बार बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को मिला था अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने की पहल, कुलपति बोले- तीनों प्रतियोगिताओं के लिए स्वीकृति मिलने की उम्मीद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए विश्वविद्यालय 17 वर्ष बाद अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद में तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सकता है. विश्वविद्यालय ने इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की है. खेल संस्कृति को पुनर्स्थापित करने व छात्रों को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की पहल पर जोनल व अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल, कबड्डी व टेबल टेनिस खेल की मेजबानी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बिहार विश्विद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ अब्बास ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार कर एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी को भेज दिया गया है. एसोसिएशन को लिखे पत्र में विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख करते हुए वॉलीबॉल (पुरुष), कबड्डी (पुरुष व महिला ) के साथ ही टेबल टेनिस (पुरुष व महिला) के आयोजन की मांग की गयी है. कुलपति प्रो. राय ने उम्मीद जताई है कि तीनों खेलों की मेजबानी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को मिल सकती है, क्योंकि विगत दिनों में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन भी रहा है. उन्हाेंने कहा कि प्रतियोगिता कराने के लिए विश्वविद्यालय के पास बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय में क्रीडा संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा. कुलपति प्रो. राय ने इसको लेकर तैयारियां शुरू करने का आदेश दिया है. कहा है कि आयोजन काे लेकर सभी बिंदुओं पर तैयारी करें.
Advertisement
अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 17 वर्षों के बाद बीआरएबीयू ने की दावेदारी
अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 17 वर्षों के बाद बीआरएबीयू ने की दावेदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement