Bihar News: मुजफ्फरपुर में इंटरनेशनल बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ 2 गिरफ्तार

BIhar News: मुजफ्फरपुर जिले में लूटी गई बाइकों को बेचने में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है, अपराधी जिले की बाइकों को नेपाल में बेचते थे. मीनापुर के पानापुर ओपी पुलिस ने जमीन मिठया गांव में कार्रवाई कर हथियार के साथ गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर चार बाइक, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल और तीन कारतूस बरामद किया है.

By Anand Shekhar | September 6, 2024 10:19 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में लूटी गई बाइक को बेचने का इंटरनेशनल कनेक्शन मिला है. मीनापुर के पानापुर ओपी पुलिस ने दो हाईवे लुटेरा को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ में लूटी गयी बाइक को नेपाल में बेचने की बात पुलिस को बतायी है.

पकड़े गए ये अपराधी

पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुसहरी थाना क्षेत्र के अंजानकोट फुलार गांव निवासी विजय सहनी और बदौलिया वार्ड नंबर – 11 निवासी संजय कुमार के रूप में किया गया है. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन कारतूस, लूट की चार बाइक, पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस दोनों बदमाश से पूछताछ के आधार पर उसके गिरोह के अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

अपराध की योजना बनाते पुलिस ने पकड़ा

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांटी से मीनापुर जाने वाले रास्ते में दो संदिग्ध लड़का खड़ा है. सूचना के आलोक में थानेदार अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जामीन मठिया के पास छापेमारी कर अवैध हथियार, कारतूस और लूट की बाइक के साथ अपराध की योजना बनाते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में गोल्डन जैकाल के हमले से दहशत, 2 दिन में 16 लोगों को बनाया शिकार

कई अपराध में थे शामिल

सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों द्वारा ही शहर के मोतीपुर, पानपुर , मीनापुर, ब्रह्मपुरा, सदर के दिघरा, मनियारी, मुसहरी और बेला में मोबाइल छिनतई, बाइक चोरी व बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था. विजय सहनी सजायाफ्ता क्रिमिनल है. इनको सजा भी हुई थी. 2012 से ही वह अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है.

नेपाल में बेचते थे बाइक

ये अपराधी जिले में चोरी व लूट की बाइक को नेपाल में बेचते हैं. इनके गिरोह के अपराधी आर्म्स तस्करी भी करते हैं. पुलिस टीम उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. अपराधियों ने दिघरा, मुसहरी, पानापुर में बाइक लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इस वीडियो को भी देखें: पाला बदलने की चर्चाओं पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम

Next Article

Exit mobile version