Muzaffarpur News: 42 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार तस्कर का पुर्तगाल-थाईलैंड कनेक्शन, कई राज्यों में जांच जारी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ के कोकीन के साथ गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल में पुर्तगाल, साउथ अमेरिका, थाईलैंड के फोन नंबर मिले हैं. जिसके बाद डीआरआई ने दिल्ली, पुणे, पश्चिम बंगाल और असम में सुराग जुटाना शुरू कर दिया है.

By Anand Shekhar | November 15, 2024 10:22 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा से 42 करोड़ रुपये के कोकीन के साथ गिरफ्तार पुणे के तस्कर शेख शाहीन का बड़ा अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन डीआरआई की टीम को मिला है. उसके मोबाइल की जांच में पुर्तगाल, साउथ अमेरिका, भूटान और थाईलैंड समेत कई देशों के संदिग्ध लोगों के नंबर मिले हैं. सूत्रों की मानें तो तस्कर शेख शाहीन से जब डीआरआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे, तब उसके मोबाइल पर लगातार विदेश से कॉल आ रही थी. कोकीन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के पकड़े जाने के बाद डीआरआई लखनऊ जोन के पटना और मुजफ्फरपुर सेंटर के अलावा दिल्ली से भी पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है.

कई राज्यों में चल रही जांच

शेख शाहीन की मोबाइल की जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट को बुलाया गया है. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स, सीडीआर , चैटिंग, कॉनटैक्ट लिस्ट की बारीकी से जांच की जा रही है. डीआरआई शेख शाहीन के नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए पुणे, मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्यों में सुराग तलाश रही है. हालांकि, अनुसंधान प्रभावित ना हो इसके लिए डीआरआई के अधिकारी कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ट्रॉली बैग में कोकीन छिपाकर कर रहा था तस्करी

तस्कर शेख शाहीन ने 42 करोड़ रुपये के कोकीन को ट्रॉली बैग में पतली परत में छिपाकर रखा था. वह इसे लग्जरी कार में लेकर जा रहा था. तभी डीआरआई की टीम ने उसे दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया था. शेख शाहीन से पूछताछ के बाद डीआरआई ने उसे कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सरकारी सेवा का आइकार्ड मिलने के बाद से बढ़ा जांच का दायरा

महाराष्ट्र के पुणे जिले के लोनावाला थाना क्षेत्र के बुलंदी नगर, तुंगरली निवासी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर शेख शाहीन के पास नेवी का आईकार्ड मिला है. इसके बाद डीआरआई की जांच का दायरा बढ़ गया है. डीआरआई की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि वह नेवी से रिटायर है या फिर उसने फर्जी कार्ड बनवाया था. अगर वह नेवी से रिटायर है तो इसमें अन्य कर्मी या अधिकारी की संलिप्तता की आशंका है. इस संबंध में डीआरआई की जांच का दायरा काफी बढ़ गया है. कोकीन की इतनी बड़ी खेप पकड़ने वाली मुजफ्फरपुर डीआरआई टीम को सम्मानित भी किया जा सकता है.

Also Read: Gaya News : चीन की खिलाड़ियों ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Also Read : Gaya News : शेरघाटी में 15 हजार टन धान खरीद करने की अनुमति मांगी

Next Article

Exit mobile version