Loading election data...

विवि की तीन कमेटी पैट के फाइनल रिजल्ट की करेगी निगरानी

पीजी विभागाें में अगले सप्ताह से इंटरव्यू की शुरू होगी प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पैट 2022 की लिखित परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट में पारदर्शिता व निगरानी के लिए अलग-अलग तीन कमेटी बनी है. यह कमेटी एकेडमिक प्वाॅइंट कैलकुलेट करने के साथ ही रिजर्वेशन राेस्टर तैयार करेगी. इसी के आधार पर तीसरी कमेटी के अप्रूवल के बाद फाइनल रिजल्ट जारी हो जायेगा. वहीं पीजी विभागाें में अगले सप्ताह से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हाेगी. एक-दाे दिन में इंटरव्यू के लिए विवि अलग से निर्देश जारी करेगा. इससे पहले फाइनल रिजल्ट जारी करने तक सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुलपति के आदेश पर कमेटी बनी है. विभागाें में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद कमेटी अपना काम करेगी. बता दें कि 23 विषयाें में 243 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. गणित, पर्सियन व इलेक्ट्राॅनिक्स में काेई अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ है. 3300 अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था, जिसमें 1625 परीक्षा में शामिल हुए थे. विवि से पहला रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 202 अभ्यर्थी ही सफल हुए. हालांकि इसमें ईडब्ल्यूएस काेटा छूट गया था, जिसे शामिल करके फाइनल रिजल्ट रविवार काे जारी किया गया. ईडब्ल्यूएस काेटे से 41 अभ्यर्थी बढ़ गए. लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद विवि की ओर से इंटरव्यू व फाइनल रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है. सभी विभागाध्यक्षाें काे इसकी तैयारी का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version