मध्याह्न भोजन में मिलाया नशीला पदार्थ, हड़कंप

मध्याह्न भोजन में मिलाया नशीला पदार्थ, हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:33 PM
an image

स्कूली बच्चों की गुटबाजी में असामाजिक तत्वों ने मिला नशीला पदार्थ प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के मुरादपुर उर्दू मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों की गुटबाजी में असामाजिक तत्वों ने मध्याह्न भोजन में नशीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद कुछ बच्चों ने उल्टी की और कुछ बच्चे भागकर घर पहुंचे़ परिजनों ने डाॅक्टर से चेकअप कराया़ इसके बाद विद्यालय में हंगामा किया और दोषी छात्र पर कार्रवाई की मांग की़ वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ बताया गया कि किचेन से संदिग्ध पदार्थ मिलाकर एक युवक को भागते हुए रसोइया ने देख लिया. उसने बाद असामाजिक तत्वों की करतूत शिक्षकों को बतायी़ इसी दौरान मध्याह्न भोजन खा रहे बच्चों में हड़कंप मच गया. कुछ बच्चों ने भोजन के बाद उल्टी कर दी़ वहीं कई भोजन छोड़कर अपने घर पहुंचे और परिजनों को सारी बात बतायी. उसके बाद परिजन बच्चों को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे और जांच करायी़ बच्चों के सकुशल होने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर, स्कूल में उत्पन्न स्थिति को देख शिक्षक ताजुल आरफीन ने इसकी सूचना कुढ़नी बीइओ और मनियारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची एसआइ अभिषेक कुमार ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि स्कूली बच्चों की हुई गुटबाजी में किसी ने नशीला पदार्थ मध्याह्न भोजन में डाल दिया था. कड़ी चेतावनी दी गयी है़ वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर आवेदन देने की बात कही गयी है. आवेदन मिलते ही कड़ी कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version