सप्तक्रांति एक्सप्रेस में वेंडर के नंबर पर राशि ट्रांसफर के मामले में जांच गठित
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में वेंडर के नंबर पर राशि ट्रांसफर के मामले में जांच गठित
टीटीइ पर वेंडर के नंबर पर 200 रिश्वत के रूप में लिये जाने का आरोप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रेनों में किसी भी तरह के फाइन के मामले में निजी या किसी और नंबरों पर राशि ट्रांसफर किये जाने की शिकायत बढ़ रही है. सप्तक्रांति एक्सप्रेस में ऐसा ही मामला सामने आया है. इसमें शिकायत के बाद जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है. रविवार को गाड़ी संख्या-12558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में अमन श्रीवास्तव नाम के यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. बताया कि वे गोरखपुर से बापूधाम मोतिहारी के लिए सफर कर थे. यात्री ने आरोप लगाया कि इस दौरान टीटीइ ने वेंडर के नंबर पर 200 रुपए रिश्वत लिया. रेलवे के सोशल हैंडल पर ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करने की पूरी डिटेल भी साक्ष्य के तौर पर टैग कर दिया. इसके बाद मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए डीआरएम सोनपुर को सूचित किया गया. वहीं डीआरएम सोनपुर ने डीआरएम लखनऊ को कार्रवाई के लिये सूचित किया, जिसमें डीआरमए लखनऊ की ओर से बताया गया कि यात्री के शिकायत को सक्षम अधिकारी को आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है. मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित मंडल वाणिज्य निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने के लिये निर्देश दिया गया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि अभी हाल में मुजफ्फरपुर से भागलपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में भी इसी तरह का मामला सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है