रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी की जांच तीन राज्यों में पहुंची, पुलिस कर रही कैंप

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी की जांच तीन राज्यों में पहुंची, पुलिस कर रही कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:53 PM

एएसपी टाउन के निर्देश पर मध्यप्रदेश, झारखंड व बंगाल में चल रही जांचठगी का शिकार जिले का एक और युवक एएसपी से मिलकर दी जानकारीमेडिकल कराने वाले कबीर व ट्रेनर राजीव मिश्रा का नहीं मिला कोई सुराग

मुजफ्फरपुर.

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी का नेटवर्क चलाने में शामिल शातिरों की तलाश में पुलिस टीम तीन राज्य में कैंप कर रही है. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार के सासाराम, झारखंड के बोकारो, मध्यप्रदेश व बंगाल के बर्धमान में टाउन डीआइयू की टीम कैंप कर रही है. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाये गये आरोपियों के नाम- पते के सत्यापन के साथ- साथ उनके लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपी कबीर व ट्रेनर राजीव मिश्रा के नाम- पते का सत्यापन नहीं हो पाया है. हाजीपुर व सासाराम में इस नाम कोई कर्मचारी नहीं मिला है. बोकारो से गिरफ्तार करके जेल भेजे गए सेटर से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े एक और मास्टरमाइंड के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर झारखंड के अलग- अलग जिलों में छापेमारी कर रही है. वहीं, इस रैकेट में फंसे एक और बेरोजगार युवक एएसपी टाउन से मिलकर मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि इस कांड में जेल भेजे गए मास्टरमाइंड ब्रह्मपुरा के सचेंद्र शर्मा उर्फ दादा के संपत्ति का आकलन करके जब्ती को लेकर पुलिस ने इनकम टैक्स व पीएमएलए प्रस्ताव भेजने को लेकर निर्देश दिया है. जानकारी हो कि, सरकारी नौकरी दिलाने के 15 लाख रुपये ठगी को लेकर बेला के बड़ चौक के सौरभ कुमार व अहियापुर के बाजार समिति के मोहन कुमार के संयुक्त आवेदन पर बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें अहियापुर के बाजार समिति के आलू प्याज कारोबारी श्याम बाबू सिंह, अखाड़ाघाट रोड कृष्णा टॉकीज के पीछे के रहने वाली सोनू मुस्कान, कबीर , अहियापुर के नेवालाल चौक के बिंदा बिहारी वर्मा उर्फ वर्मा जी , ट्रेनर राजीव मिश्रा उर्फ मिश्रा जी और मास्टरमाइंड ब्रह्मपुरा किला बांध रोड के रहने वाले सचेंद्र शर्मा उर्फ दादा को नामजद आरोपी किया था. पुलिस नामजद आरोपी सचेंद्र शर्मा व अप्राथमिकी अभियुक्त झारखंड के बोकारो जिला के सेक्टर के 61- डी आदर्श को ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अमित कुमार उर्फ लव जो इस केस में अप्राथमिकी अभियुक्त है उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version