11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ ट्रांसफॉर्मर के दो हजार बिजली उपभोक्ताओं की जांच, चार पर एफआइआर

आठ ट्रांसफॉर्मर के दो हजार बिजली उपभोक्ताओं की जांच, चार पर एफआइआर

जागरूकता और लोड जांचने को लेकर स्पेशल कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू – कल्याणी सब डिवीजन से कार्रवाई हुई शुरू, छह जगह मिले पुराने मीटर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली उपभोक्ता को जागरूक करने और ट्रांसफाॅर्मर के सही लोड की जांच को लेकर बिजली कंपनी द्वारा कल्याणी सब डिवीजन में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है. इसके तहत बीते तीन दिनों में आठ ट्रांसफॉर्मर के करीब दो हजार उपभोक्ताओं के लोड की जांच उनके आवासीय व व्यावसायिक परिसर में की गयी, जिसमें चार जगह बिजली चोरी पकड़ी गयी, तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. आधा दर्जन उपभोक्ता ऐसे मिले जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जगह पुराने मीटर से बिजली जला रहे हैं. उन आधा दर्जन उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर में बदला गया. इस संबंध में शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि यह अभियान बिजली के लोड की सही जांच को लेकर की जा रही है. ताकि आवश्यकता अनुसार ट्रांसफॉर्मर के लोड को दुरुस्त किया जा सके. ओवरलोड होने पर लगेगा एडिशनल ट्रांसफॉर्मर इस अभियान के तहत ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की जानकारी पता चलेगी, इसके बाद आवश्यकता अनुसार उस क्षेत्र में एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. बहुत से उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने के बारे में जानकारी नहीं है, इस कारण उन्हें हर माह एक या दो किलोवाट अधिक लोड के कारण उन्हें जुर्माना लग रहा है. कल्याणी सब डिवीजन के सहायक अभियंता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस जांच के पीछे हमारा मकसद उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें