मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच कैंपस में रविवार की सुबह एमसीएच और पोस्टमार्टम के बीच में एक नवजात शिशु का शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन तीन सदस्यीय टीम बना कर जांच करने का आदेश दिया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी विस्तृत जांच करवा रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात शिशु का शव वहां कैसे पहुंचा. जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है