एलएचबी कोच में स्प्रिंग टूटने की शुरू हुई जांच
एलएचबी कोच में स्प्रिंग टूटने की शुरू हुई जांच
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 9:40 PM
मुजफ्फरपुर.
ट्रेनों में पुराने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) कोच की जगह, अब लिंक हाॅफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाये जा रहे हैं. हालांकि हाल में नयी तकनीक से बनी एलएचबी कोच के भी स्प्रिंग टूटने का मामला सामने आया. इसको लेकर रेल अधिकारियों हलचल तेज हो गयी है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर से लेकर चेन्नई और लखनऊ से अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) के कई अधिकारी जांच में जुटे हैं. हाल में लगातार अधिकारी जांच के लिये पहुंच रहे हैं. इस दौरान एलएचबी कोच के स्प्रिंग टूटने के कारण को पता करने में टीम जुटी है. पिछले छह महीने में चार कोचों के स्प्रिंग टूटने की बात सामने आयी है.