Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन स्नैक्स की दो व लेदर बैग की एक नयी यूनिट लगेगी. पटना में बियाडा की ओर से हुए प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में मुजफ्फरपुर के लिए तीन नयी इकाइयों के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति दी गयी है. बियाडा के निवेश आयुक्त सह एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक हुई थी.
नमकीन स्नैक्स की दो और लेदर पार्क में बैग की एक नयी यूनिट के लिए जगह आवंटित
इस बारे में बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि महवल स्थित लेदर पार्क में एक बैग बनाने वाली कंपनी को जगह आवंटित की गयी है. जो बाहर की कंपनी है. वहीं मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में नयी स्नैक्स कंपनी की प्लांट लगेगी. वहीं शहरी क्षेत्र में बेला स्थिति बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बिहार की एक नमकीन स्नैक्श बनाने वाली कंपनी को 10,890 वर्ग फुट जगह आवंटित की गयी है. लेदर व फूड पार्क में प्लग एंड प्ले के तहत कंपनियों को जगह का आवंटन हुआ है. वहीं बेला के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में कंपनी जल्द ही यूनिट लगाने का काम यूनिट शुरू कर देगी.
लेदर व फूड पार्क के लिए निवेशकों का बढ़ा रुझान
जिले में फिलहाल मोतीपुर स्थिति मेगा फूड पार्क व लेदर पार्क में प्लग एंड प्ले की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. इसके बाद से कंपनियों का रुझान बढ़ा है. हाल में एक नामचीन जूता कंपनी भी अपनी यूनिट लगाने जा रही है. इस योजना के तहत विभाग की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया जाता है. कंपनियां मशीनों को इंस्टॉल कर उत्पादन शुरू कर देती है.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Junction: डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था होगी बेहतर, दिल्ली से पहुंची टीम ने जानी समस्याएं
एक दर्जन से अधिक यूनिट ट्रायल प्रोडक्शन के करीब
मेगा फूड पार्क में भी एक दर्जन से अधिक यूनिट ट्रायल प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुकी है. इसको लेकर लगातार बियाडा की ओर से प्रमोट किया जा रहा है. पीसीसी की बैठक में सूबे में ग्यारह औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन प्रदान किया गया, जिसमें प्राकृतिक गैस, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और लेदर और आइटी-आइटीइएस क्षेत्र से जुड़ी यूनिट है.
इस वीडियो को भी देखें: SIP से कैसे कमाएं पैसे?