कुढ़नी सीएसपी लूट के दौरान राहुल ने चलायी थी गोली, बाइक चला रहा था विवेक

लूटपाट की पूरी घटना में पांच अपराधी थे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:44 PM

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के जामीन हाट स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी को लूटने में पांच अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस वारदात में शामिल तीन अपराधी तुर्की थाना के खरौना के आकाश कुमार, पवन कुमार और दरियापुर कफेन चकिया के रहने वाले अंकित कुमार उर्फ विवेक को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक अपराधी आकाश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. वह अपने साथी अपराधी राहुल कुमार के द्वारा चलायी गयी गोली से जख्मी हो गया था. गोली उसके कमर के नीचे लगी थी. एसकेएमसीएच में उपचार के बाद उसको बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोलीबारी करने वाला शातिर राहुल व एक अन्य अपराधी जो फरार चल रहे हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया है कि सीएसपी से लूटपाट की वारदात के खुलासे के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर छानबीन शुरू की तो इस वारदात में कुल पांच अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी. इनमें से तीन अपराधी को दबोच लिया गया है. दरियापुर कफेन का रहने वाला अपराधी राहुल कुमार लूटपाट के समय गोलीबारी कर रहा था. वहीं अंकित कुमार उर्फ विवेक बाइक चला रहा था. पुलिस विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया है. राहुल समेत दो अपराधी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सिटी एसपी ने यह भी बताया है कि पूरे घटना का मास्टरमाइंड आकाश व राहुल कुमार है. आकाश पहले करजा थाने से लूटपाट व चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि लूटपाट कर भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाई इस दौरान अपराधी की ओर से चलायी गयी गोली से उसका साथी आकाश जख्मी हो गया था. उसको मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी पवन और विवेक को बलिया से दबोचा गया है. इनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल, लूटा गया दो हजार नकदी, ग्रामीण बैंक का पासबुक आदि बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version