मुजफ्फरपुर. फोरलेन पर फायरिंग करने व नशे की हालत में गिरफ्तार हुए शिवहर जिले के तरियानी थाना के नरवारा निवासी मनोज कुमार चौधरी का लाइसेंसी रिवॉल्वर नहीं लौटाने पर एक्साइज कोर्ट-1 ने आइओ पर कार्रवाई का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने आदेश में कहा है कि मनोज को उसकी रिवॉल्वर और 17 गोलियां लौटाने के बाद कोर्ट में हाजिर होकर जवाब नहीं देने तक कांड के आइओ के वेतन पर रोक रहेगी. कोर्ट ने आदेश की प्रति एसएसपी कार्यालय को भेजने का आदेश दिया है. —– गश्त पर निकले अहियापुर के थाना के दारोगा रामचरित्र दास को 21 दिसंबर 2023 की शाम 6.25 बजे सूचना मिली कि फोरलेन पर सफेद कार सवार लोग फायरिंग करते हुए बखरी की ओर जा रहे हैं. इसके बाद गश्ती दल ने बखरी में एक होटल के सामने चेकिंग लगा दी. कार सवार बखरी में चेकिंग देख गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस कर्मियों ने घेर लिया था. इसमें शिवहर के मनोज चौधरी के पास से लोडेड रिवॉल्वर मिले. जिसके चेंबर में पांच जिंदा कारतूस और एक फायर किया हुआ खोखा था. इसके अलावा लेदर बेल्ट के बॉक्स में 12 जिंदा कारतूस भी मिला. —- शराब के नशे में पाये गये युवक पुलिस ने ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की तो कार पर सवार मनोज चौधरी के अलावा शिवहर के तरियानी थाना के सौली निवासी आशु राज व अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी अमन सिंह उर्फ रॉकी शराब के नशे में पाये गये. दारोगा राम चरित्र दास ने बताया कि कानपुर स्थित हथियार फैक्ट्री से बनी रिवॉल्वर का मनोज चौधरी ने मौके पर लाइसेंस नहीं दिखाया और उससे हवाई फायरिंग भी की थी. जब्ती के बाद हथियार को थाने में रखा गया था. इस कांड की जांच फिलहाल अहियापुर के दारोगा शशिभूषण कुमार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है