25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway Latest Update : शादियों के सीजन से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव

IRCTC Indian Railway latest, Marriage muhurat : शादियों के सीजन (Marriage muhurat) से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02557/02558 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार विशेष गाड़ी के समय सारणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है.

IRCTC News : शादियों के सीजन (Marriage muhurat) से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02557/02558 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार विशेष गाड़ी के समय सारणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि शुक्रवार से संख्या 02557 मुजफ्फरपुर से 11.35 बजे प्रस्थान करेगी, जो बेतिया में 13:27 बजे पहुंचेगी.

यह गाड़ी इसके बाद क्रमशः नरकटियागंज 14.15/14.20, बगहा 15.03/15.05, सिसवा बाजार 17.03/17.05, कप्तानगंज 17.24/17.26, गोरखपुर 18.25/18.40, लखनऊ 23.35/23.40, मुरादाबाद 04.42/04.50 होते हुए 07.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02558 दिनांक 05 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा मुरादाबाद 17.37/17.45, लखनऊ 22.45/22.55, गोरखपुर 03.45/03.55, कप्तानगंज 04.41/04.43, सिसवा बाजार 05.04/05.06, बगहा 06.00/06.03, नरकटियागंज 06.47/06.50, बेतिया 07.17/07.20, सुगौली 07.38/07.40, बापूधाम मोतिहारी 08.02/08.07, चकिया 08.56/08.58, मेहसी 09.14/09.16, मोतीपुर 09.44/09.46 होते हुए 12.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

इनके समय में भी बदलाव- पटना-हावड़ा जनशताब्दी, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, फरक्का एक्सप्रेस, के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है.

रेलवे की दलील- वहीं इस मामले में रेलवे ने दूसरी दलील दी है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए यात्री वेबसाइट (IRCTC) से समय का पता कर घर से निकलें. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है.

Also Read: Nitish Kumar Cabinet Expansion: खरमास से पहले नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार? इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें