IRCTC/Indian Railway News : रेलवे की लापरवाही, ट्रेन कैंसिल होने के बाद भी काट रहा है टिकट
IRCTC Indian Railway Latest News : आदेश के 48 घंटे बाद भी इन ट्रेनों के टिकट कट रहे हैं. यात्री ट्रेनों में वेटिंग टिकट ले रहे हैं. रेलवे की ओर से बुकिंग स्वीकार की जा रही है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्री असमंजस में है कि ट्रेन रद्द रहेगी या ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इस पर रेल अधिकारी भी कुछ बोलने से बच रहे है, उनका कहना है कि रेलवे के सिस्टम में फिडिंग होने का कार्य चालू है.
IRCTC News : रेलवे ने कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ECR) क्षेत्र की कुछ ट्रेनों को रद्द व परिचालन में कमी कर दिया है. इसे हफ्ते में एक व दो दिन रद्द किया गया है. आदेश के 48 घंटे बाद भी इन ट्रेनों के टिकट कट रहे हैं. यात्री ट्रेनों में वेटिंग टिकट ले रहे हैं. रेलवे की ओर से बुकिंग स्वीकार की जा रही है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्री असमंजस में है कि ट्रेन (Train) रद्द रहेगी या ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इस पर रेल अधिकारी भी कुछ बोलने से बच रहे है, उनका कहना है कि रेलवे के सिस्टम में फिडिंग होने का कार्य चालू है.
दरअसल रेलवे ने शुक्रवार को प्रेस रिलिज जारी कर एनाउंस किया था कि प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या 02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी, लेकिन, ट्रेन में 16 दिसंबर के बाद आने वाली 23 दिसंबर का टिकट ऑनलाइन कट रहा है. इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी यात्री बुकिंग कर अपने सफर की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है, लेकिन यात्री टिकट ले रहे हैं. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में रविवार की शाम सात बजे तक स्लीपर में वेटिंग लिस्ट 250 पार है. वहीं, अन्य श्रेणी में भी वही स्थिति है.
वेटिंग में यात्री नहीं कर सकते यात्रा, कैसिंल का पैसा 15 से 20 दिनों में होता वापस- ट्रेनों में फिलहाल लंबी वेटिंग लिस्ट है. किसी ट्रेन में यात्रियों को सीट कंफर्म नहीं मिल रही है. ऐसे में यात्री परेशान हैं. रेलवे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करने पर पाबंदी लगा चुकी है. इधर, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को समय पर पैसा नहीं मिलता है. उन्हें पैसा वापस होते हुए 15 से 20 दिन लग जाता है. इसके साथ ही कैंसिलेशन चार्ज भी काट लिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को अधिक परेशानी होती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra