22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बाढ़ के कारण बिहार में रेल सेवा बाधित, 6 ट्रेनें कैंसिल, जानिए किन ट्रेनों का बदला गया रूट

समस्तीपुर मंडल के सगौली मझौलिया के मध्य ब्रिज संख्या 248 पर बाढ़ का पानी चढ़ने से बुधवार को छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह जाने वाली समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया है. सुरक्षित परिचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है. पानी कम होने के बाद ट्रेनों का परिचालन होगा.

समस्तीपुर मंडल के सगौली मझौलिया के मध्य ब्रिज संख्या 248 पर बाढ़ का पानी चढ़ने से बुधवार को छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह जाने वाली समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर परिचालन बंद कर दिया गया है. सुरक्षित परिचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है. पानी कम होने के बाद ट्रेनों का परिचालन होगा.

आज यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

05210 नरकटियागंज रक्सौल डेमो

05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर

05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज

05209 रक्सौल नरकटियागंज

05161 मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह

05162 मंडुवाडीह मुजफ्फरपुर

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

– 02558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया गोरखपुर छपरा मुजफ्फरपुर

– 05274 आनंद विहार रक्सौल वाया नरकटियागंज सिकटा रक्सौल

– 05268 लोकमान्य तिलक रक्सौल वाया मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रक्सौल

– 09039 बांद्रा बरौनी स्पेशल वाया गोरख्पुर छपरा मुजफ्फरपुर

– 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर

– 05273 रक्सौल आनंद विहार वाया रक्सौल सिकटा नरकटियागंज

– 05529 सहरसा आनंद विहार वाया मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर

– 09040 बरौनी बांद्रा वाया मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर

Also Read: बिहार में सियासी गरमाहट के बीच कांग्रेस नेताओं को
राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया, बैठक जारी

शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें

– 05201 पाटलिपुत्र नरकटियागंज मुजफ्फरपुर में आंशिक समापन

– 03021 हावड़ा रक्सौल का परिचालन बापूधाम मोतिहारी तक

– 05202 नरकटियागंज पाटलिपुत्र का परिचालन मुजफ्फरपुर से

– 03022 रक्सौल हावड़ा का परिचालन बापूधाम मोतिहारी से

दर्जनों ट्रेनें प्रभावित

समस्तीपुर रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ने से मंगलवार को दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रही. इस वजह से सैकड़ों यात्रियों परेशान रहे. इस कारण कई ने यात्रा रद्द कर दी. नरकटियागंज-बेतिया रूट के यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई. कई ट्रेनों में चेन पुलिंग कर रोक दी गयी. इस कारण अफरातफरी की स्थिति रही. यात्रियों ने कहा कि मार्ग बदलने की वजह से सफर नहीं कर पा रहे है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें