पू्र्व मेयर वर्षा के घर दो संदिग्धों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

पू्र्व मेयर वर्षा के घर दो संदिग्धों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:07 PM

-नगर थाने में दी लिखित शिकायत, खोखा भी बरामद मुजफ्फरपुर. पूर्व मेयर सह वार्ड 22 की वर्तमान पार्षद वर्षा सिंह के घर पर बुधवार की देर रात फायरिंग की गयी. पैदल आये दो बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से दो राउंड फायरिंग की है. पुलिस ने कमरे से एक खोखा (पिलेट) भी बरामद किया है. गोलीबारी की घटना के बाद से पूर्व मेयर व उनके परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं. वर्षा नगर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की हैं. अपनी व दोनों पुत्रों की सुरक्षा की गुहार उन्होंने लगायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के दारोगा प्रवीण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की. इसमें दो संदिग्ध का चेहरा कैद हुआ है. पुलिस उनको चिन्हित करने में जुट गयी है. नगर थाने में दी शिकायत में पूर्व मेयर वर्षा सिंह ने बताया है कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं. 24 अप्रैल की रात्रि करीब 12 बजे उनके घर पर दो राउंड गोली चली. जिसका खोखा उनके घर में वैसे ही पड़ा हुआ है. इस घटना के पीछे उनको डराने या जान से मारने की साजिश भी हो सकती है. पूर्व मेयर ने यह भी थानेदार को बताया है कि उनके घर के बाहर हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जो गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. उनका वह हमेशा से विरोध करती रही हैं. उनके घर के परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसमें पूरी घटना कैद है. उन्होंने अपने परिवार की जान- माल की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि पेन ड्राइव में सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version