पार्षदों को दिये गये लैपटॉप खरीद में अनियमितता, बाजार मूल्य से 16 हजार अधिक पर खरीदारी

:: पार्षद संजय केजरीवाल ने एक सप्ताह के भीतर पांचवां घोटाले को उजागर किया, पूर्व के नगर आयुक्त के कार्यकाल पर उठा सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:59 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सैरात वसूली में अनियमितता, नेम प्लेट लगाने में घोटाले सहित अन्य मुद्दों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाला मुजफ्फरपुर नगर निगम फिर से चर्चा में है. इस बार बाजार मूल्य से 16 हजार अधिक दर पर लैपटॉप की खरीदारी कर चर्चा में आ गया है. शुक्रवार को पार्षद संजय केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. कहा कि सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर सभी पार्षदों के लिए लैपटॉप की खरीदारी हुई. दो पार्षदों ने खरीदारी से पहले ही लेने से इनकार कर दिया था. फिर भी नगर निगम 49 के बदले 50 लैपटॉप की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से किया. जिस लैपटॉप का बाजार मूल्य 48 हजार 500 रुपये है, उस लैपटॉप को नगर निगम जेम पोर्टल के माध्यम से दूसरे प्रदेश से 64 हजार 875 रुपये में खरीदा गया है. ऐसे में प्रति लैपटॉप 16 हजार 375 रुपये का वित्तीय गड़बड़ी की गयी है. यही नहीं, कार्टून भी बदला हुआ है. कॉर्टन महंगे लैपटॉप का है, जिसमें सस्ता दाम का लैपटॉप पैक किया गया है. बताया कि खरीदारी एक साल पहले तत्कालीन नगर आयुक्त नवीन कुमार के कार्यकाल में हुई है. उनके कार्यकाल का अब तक पांचवां घोटाला उजागर हुआ है. आने वाले समय में ना जाने कितना और गड़बड़ियां उजागर होगी. खुलासे पर खुलासा हो रहा है. लेकिन, निगम प्रशासन जांच कराने के बदले चुप्पी साधे हुए हैं. इससे बड़ा सवाल उठ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version