बिहार टीम में जिले की इशा व अपराजिता मिश्रा का चयन

बिहार टीम में जिले की इशा व अपराजिता मिश्रा का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:37 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए बिहार टीम में मुजफ्फरपुर की इशा मिश्रा और अपराजिता मिश्रा का चयन हुआ है. यह जानकारी बिहार वुशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा और मुजफ्फरपुर जिला वुशु संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए वुशू खेल स्पर्धा से मुजफ्फरपुर की इशा मिश्रा और अपराजिता मिश्रा का चयन किया गया है. यह दोनों बहन गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट एकेडमी मुजफ्फरपुर की खिलाड़ी है. बिहार के लिए इन दोनों बहनों ने लगभग 10 वर्षों से कई गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. वुशू खेल स्पर्धा 28 जनवरी से एक फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होगी. बिहार से आठ बालक बालिका वुशू खिलाड़ियों का चयन 38वीं नेशनल गेम्स के लिए हुआ है. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तीन जनवरी से 24 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में किया गया है जिसमें ये दोनों प्रशिक्षण ले रही हैं. नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों के चयन पर बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष मुकुट मनी, उपाध्यक्ष डॉ सतीश झा, उपाध्यक्ष डॉ बी प्रियम, महासचिव सुमन मिश्रा व संघ के सदस्यों ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version