विवि में आइटी सेल का शुभारंभ आज, हाथों-हाथ सुधरेगा रिजल्ट

विवि में आइटी सेल का शुभारंभ आज, हाथों-हाथ सुधरेगा रिजल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:16 PM

-वीसी करेंगे उद्घाटन, विद्यार्थियों की परेशानी होगी दूर

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में शनिवार को आइटी सेल का शुभारंभ होगा. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पेंडिंग सुधार से लेकर अन्य कार्यों का निष्पादन हाथों-हाथ हो जायेगा. यह आइटी सेल परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के ठीक सामने के कक्ष में स्थापित होगा. इसको लेकर शुक्रवार काे इस कक्ष की साफ-सफाई से लेकर इसमें टेबल, कुर्सी से लेकर अन्य संसाधनों को व्यवस्थित किया गया. आइटी सेल के विवि में स्थापित होने से सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, बगहा, शिवहर, वैशाली से विभिन्न समस्याओं को लेकर आने वाले स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा. पहले पेंडिंग रिजल्ट सुधारने को आवेदन लेकर उसे गणित विभाग में स्थित आइटी सेल भेजा जाता था. अब यह परीक्षा विभाग में ही रहेगा. ऐसे में पदाधिकारियों के देखरेख में समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version