मुशहरी अंचल कार्यालय से भ्रष्टाचार खत्म होना जरूरी
मुशहरी अंचल कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार, अधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली से आहत जनप्रतिनिधियों और आमजन ने शुक्रवार को मुशहरी अंचल परिसर में बैठक की़ इसमें लंबित कार्यों के ससमय और सही निष्पादन की मांग सीओ और जिला प्रशासन से की गयी.
जनप्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय परिसर में की बैठक सीओ के छुट्टी पर होने से अंचल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि, मुशहरी मुशहरी अंचल कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार, अधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली से आहत जनप्रतिनिधियों और आमजन ने शुक्रवार को मुशहरी अंचल परिसर में बैठक की़ इसमें लंबित कार्यों के ससमय और सही निष्पादन की मांग सीओ और जिला प्रशासन से की गयी. पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय को पूर्व सूचना देते हुए शुक्रवार की सुबह अंचल कार्यालय परिसर में बैठक कर अंचल क्षेत्र के पीड़ित लोगों की शिकायत सुनीं. शाम में मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 150 से अधिक लोगों ने अंचल में लंबित दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-मापी, आपत्ति सहित अन्य कार्यों से संबंधित आवेदन दिया है. उसी के आधार पर अंचल कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर कहा गया है कि अंचल और हल्का कार्यालय में आमजन के कार्य में हो रही कठिनाई और भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये. हल्का कार्यालय के अटर्नी व अमीन पर कई आरोप लगाये गये़ सभी कर्मचारियों की उपस्थिति हल्का कार्यालय पर सुनिश्चित कराते हुए साप्ताहिक बैठक के अतिरिक्त एक दिन अंचल कार्यालय पर पूर्ण कार्यदिवस सुनिश्चित कराया जाये. ज्ञापन में 11 मांग शामिल हैं. श्री सिंह ने बताया कि सीओ अभी छुट्टी पर हैं. इस कारण तय किया गया कि अगले शुक्रवार को पुनः लोग अंचल कार्यालय पर उपस्थित होंगे और सीओ से आमजन की समस्याओं के निष्पादन की बात की जायेगी. बैठक में पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनवारी सिंह, मुखिया अभय कुमार, सरपंच राजेश शर्मा, पूर्व मुखिया राजहंस यादव, श्रीकांत मिश्र, फूलो पासवान, तैयब अंसारी, नागेंद्र महतो, प्रभुदयाल साह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है