खरीफ महाअभियान सह उपादान वितरण समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड सभागार में कृषि विभाग द्वारा सोमवार को आत्मा के सौजन्य से एक दिवसीय खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण व उपादान वितरण किया गया. उद्घाटन पदमश्री से सम्मानित किसान चाची राजकुमारी देवी, प्रखंड प्रमुख जानकी देवी एवं बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने किया. कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के वैज्ञानिक डॉ रजनीश कुमार सिंह ने खरीफ फसल के संबंध में विस्तार से बताया. वहीं वैज्ञानिक तरुण कुमार ने खरीफ फसल के उत्पादन में वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह किसानों को दी. बीडीओ ने मोटे अनाज की खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि रागी, बाजरा, चीना जैसे मोटे अनाज की खेती हमारे पूर्वज करते थे. मोटा अनाज खाने से हम कई रोगों से बच सकते हैं. हमारे पूर्वज शतायु होते थे. आज देश में पुनः मोटे अनाज की जरूरत महसूस की जा रही है. किसान चाची ने किसानों को अन्नदाता बताया. बीएओ नसीमुद्दीन अंसारी ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं से किसानों को अवगत कराया. मौके पर उप प्रमुख तारकेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रबिन्द्र पासवान, बीटीएम दीप माला, किसान सलाहकार रंधीर कुमार, सुरेश पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है