मुजफ्फरपुर में गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड, अफवाह फैली की आतंकी पकड़ने आयी पुलिस
इनकम टैक्स विभाग लंबे समय से पान मसाला व्यापारियों पर नजर रख रहा था. जिस दौरान पाया गया कि पान मसाला समूह अपनी नकदी को अवैध तरीके से रीयल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है। बताया जा रहा है कि लंबी निगरानी के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह 6 बजे व्यापारियों के घर में छापा मारा.
मुजफ्फरपुर में बुधवार को इनकाम टैक्स विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. विभाग ने गुटखा कारोबारी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से पान मसाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पान मसाला के कारोबार से जुड़े प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल, बाबु भाई और दिलीप केशरी के पांच ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। टीम ने व्यापारियों के यहां काफी सवेरे ही रेड मारी. अभी इनकम टैक्स की टीम लगातार व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
लोगों को लगा आतंकी को पकड़ने पहुंची पुलिसइनकम टैक्स की कार्रवाई से लोगों को लगा की पुलिस इलाके में किसी आतंकी को पकड़ने पहुंची है. ये बात आसपास में जगल की आग की तरह फैल गयी. हालांकि बाद में लोगों को जानकारी मिली की इनकम टैक्स की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि बाबू भाई और राजेश अग्रवाल आपस में मामा-भांजा है। वहीं दिलीप केशरी का कल्याणी चौक पर केदारनाथ रोड व अखाराघाट रोड में घर और गोदाम है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले टीम ने इनके ठिकानों पर ही कार्रवाई की है. इसके बाद इनके मकान के बगल में चल रहे गोदाम पर भी कार्रवाई शुरू की. इसके अलावा काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में माली टोला स्थित प्रदीप कुमार शर्मा के शर्मा निवास में भी टीम छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के द्वारा लंबे वक्त से व्यापारियों की लेन देन पर नजर रख रहा था. इसके साथ ही व्यापार से जुड़े अन्य व्यापारियों की भी लेन देन पर नजर थी. विभाग ने पाया कि पान मसाला समूह अपनी नकदी को अवैध तरीके से रीयल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है। बताया जा रहा है कि लंबी निगरानी के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह 6 बजे व्यापारियों के घर में छापा मारा. बताया जा रहा है कि टीम करीब दो दर्जन गाड़ियों में बैठक पर व्यापारियों के दुकान, मकान, गोदाम और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची.