कल मुजफ्फरपुर से होकर चलेगी मालदा टाउन-उधना स्पेशल
9 जुलाई को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे भागलपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए मालदा टाउन से उधना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलायेगा. 09016 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 9 जुलाई को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 21.35 बजे भागलपुर, 23.35 बजे मुंगेर के रास्ते बुधवार को 1 बजे बेगूसराय पहुंचेगी. 2.30 बजे बरौनी, 4 बजे बजे समस्तीपुर, 5.35 बजे मुजफ्फरपुर, 9 बजे बापूधाम मोतिहारी व 10.15 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 00.30 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में स्लीपर के 20 कोच होंगे. जुलाई के अंत तक चलेगी, बरौनी-ग्वालियर स्पेशल रेलवे की ओर से यात्रियों की भीड़ को लेकर बरौनी से ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेन का विस्तार करते हुए जुलाई के अंत तक कर दिया है. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी. वहीं 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 1 अगस्त तक हर एक सोमवार व गुरुवार को चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है