संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैरिया स्टैंड से पकड़े गए बस मैनेजर मुन्ना कुमार त्रिवेदी के पास से पुलिस को इटली निर्मित एक विदेशी पिस्टल व कारतूस मिला है. मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट व डीआइयू की सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम छापेमारी की थी. इस दौरान मुन्ना त्रिवेदी को एक होटल के पास से खदेड़ कर पकड़ा गया था. विदेशी पिस्टल बरामदगी को लेकर अहियापुर थाने में गुरुवार को दारोगा दीपक कुमार के बयान पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गिरफ्तार अहियापुर के दामोदरपुर जयप्रकाश नगर निवासी मुन्ना कुमार त्रिवेदी के अलावा कोल्हुआ पैगम्बरपुर के नन्हें सिंह को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. नन्हें सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी में दारोगा दीपक कुमार ने बताया है कि वह बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे पुलिस टीम के साथ सामान्य गश्ती में निकले थे. इस बीच 2: 10 बजे मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट और जिला सूचना इकाई के द्वारा जानकारी दी गयी कि बैरिया बस स्टैंड के पास भोला होटल के समीप एक व्यक्ति खड़ा है. उसके कमर में पिस्टल खोसा हुआ है. पिस्टल व कारतूस के साथ उसको रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए वह छापेमारी को बैरिया स्टैंड में पहुंचा. भोला होटल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खड़ा था. वह पुलिस को देखते ही भागने लगा. सिपाहियों की मदद से उसको खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ में उसकी पहचान अहियापुर के दामोदरपुर जयप्रकाश नगर के रहने वाले मुन्ना कुमार त्रिवेदी के रूप में की गयी. उसके शरीर की तलाशी ली गयी तो कमर में खोसा हुआ एक लोहे का बना पिस्टल जिसके बट पर दोनों तरफ पीतल का प्लेट लगा हुआ था. पिस्टल की मैगजीन निकाल कर देखा तो उसमें एक गोली लगी हुई थी. पिस्टल के बॉडी पर 7.6 एमएम स्पेशल मेड इन इटली लिखा हुआ था. इसके पिस्टल के बारे में कागजात मांगा गया तो उसने इनकार कर दिया. उसका कहना था कि कोल्हुआ पैगम्बरपुर के रहने वाले नन्हे सिंह ने उसको पिस्टल रखने के लिए दिया था. पिस्टल से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना थी या फिर बैरिया स्टैंड में वर्चस्व जमाने के लिए लेकर गया था. इस बिंदु पर भी पूछताछ की गयी है. पकड़े गए शातिर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक अपराधी को विदेशी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है