वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हाल में हुई रेल दुर्घटनाओं को लेकर अब यात्री भी हमेशा सतर्क और सजग रहते हैं. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में बीते सोमवार की देर रात कोच के पहियों की तेज आवाज से सुबह तक यात्री दहशत में रहे. गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के थर्ड-एसी के बी-2 कोच में मुजफ्फरपुर के कुछ यात्री रायपुर में चढ़े. वहीं रात के 2 बजे के आसपास मोहम्मद इम्तेयाज नाम के यात्री ने रेलवे के अधिकारियों के साथ रेल मदद को टैग कर सूचना दी. इसमें बताया कि वह रायपुर से मुजफ्फरपुर तक का सफर गोंदिया एक्सप्रेस में कर रहे हैं, वहीं बी-टू कोच में ट्रेन के पहियों से काफी तेज आवाज आ रही है. इसलिए आने वाले स्टेशन पर इसकी जांच करायी जाये, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकता है. मामले में तत्काल रेलवे सेवा की ओर से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया. वहीं डीआरएम सोनपुर की ओर से संबंधित क्षेत्र में होने के कारण डीआरएम जबलपुर को जांच के लिए सूचना दी गयी. मामले में तत्काल जबलपुर डीआरएम की ओर से मंगलवार की सुबह के समय कटनी स्टेशन पर संबंधित कोच की जांच करायी गयी. उसके बाद डीआरएम की ओर से बताया गया कि कटनी स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू टीम ने जांच की है, कोई भी असामान्यता नहीं देखी गयी, सभी ठीक पाये गये. वहीं यात्रियों को भी इस बारे में सूचना दी गयी. मामले में यात्रियों ने बताया कि कुछ देर तक इस तरह तेज आवाज से सभी डर गये थे. कोच अटेंडेंट को भी इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों से मदद मांगी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है