लीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड पर सियार ने किया हमला, घायल

लीची अनुसंधान केंद्र के गार्ड पर सियार का हमला, घायल

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:58 PM

केंद्र निदेशक ने सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम बुलायी अनुसंधान केंद्र में टीम ने जाल लगाकर एहतियात बरतने की सलाह दी प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (नेशनल रिसर्च सेंटर) परिसर में शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी कर रहे गार्ड पर सियार ने हमला कर दिया. इसके बाद घायल गार्ड का पीएसची में इलाज किया गया़ घटना के बाद सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया़ गार्ड अवधेश सिंह ने बताया कि करीब 12 बजे वह ड्यूटी पर था़ इसी दौरान सियार ने पैर में काट लिया. इसकी जानकारी निदेशक एनआरसी लीची को देकर मुशहरी पीएचसी में जाकर इलाज कराया. सियार के हमले के बाद अन्य कर्मियों में खौफ देखा गया़ इसे गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास ने वन विभाग को सूचित किया. दो घंटे में पहुंची वन विभाग की टीम ने एनआरसी लीची पहुंच कर सियार को पकड़ने के लिए जाल लगा दिया एवं एहतियात बरतने की सलाह दी. जैसे-जैसे स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, लोगों में सियार के हमले का खौफ बढ़ गया. बताया गया कि अनुसंधान केंद्र के चारों तरफ ऊंची चहारदीवारी है, फिर भी दिन में ही सियार कैसे केंद्र में घुस गया. साथ ही सियार को भगाने के लिए पटाखे मंगाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version