पकाही पंचायत के गांवों में सियार के हमले से अफरातफरी किसी के चेहरे तो किसी के हाथ और कमर पर नोचा सियार घायलों को पीएचसी कुढ़नी व सदर अस्पताल में कराया भर्ती प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के गांवों में सियार का खौफ जारी है़ इस कारण लोग अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए रतजगा कर रहे हैं. इसी बीच पकाही पंचायत के बाघी मनियार, बाघी गोपीनाथ, गोपालपुर गांव में शनिवार को सियार ने ग्रामीणों और पशुओं पर हमला कर दिया़ इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-भाला लेकर सियार को खदेड़कर मार डाला़ ग्रामीणों ने बताया कि सियार बाघी लाल कोठी के समीप स्थित पोखर के पास बाघी मनियार गांव में 30 वर्षीय लक्ष्मण साह की नाक पर नोंच कर भागने लगा़ वहीं अपने दरवाजे पर बैठी 55 वर्षीय अनपूर्णा देवी को हाथ में नोंच लिया़ महिला के चिल्लाने पर पहुंची दीपक पासवान की पत्नी को भी जख्मी कर सियार भाग निकला़ उसके बाद बाघी गोपीनाथ गांव पहुंचा और देवेंद्र शर्मा की कमर पर नोच लिया़ उसके बाद दरवाजे पर नाद में चारा खा रही दो गायों को जख्मी कर दिया़ वहीं पशुपालकों के शोर मचाने पर सामने झोपड़ी में एक बकरी को नोच लिया और उसको लेकर भागना चाहा़ लेकिन बकरी रस्सी में बंधी होने के कारण बकरी बच गयी. इधर, सियार के लगातार हमले की सूचना पर दूसरे गांवों के ग्रामीण टोली बनाकर लाठी-भाला लेकर खदेड़ना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सियार को मार गिराया. सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने बताया कि सियार ने आधा दर्जन लोगों और तीन पशुओं को जख्मी कर दिया है़ सभी घायलों को पीएचसी कुढ़नी और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है़ ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आतंक मचा रहा सियार मारा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है