मनियारी में बोलेरो की ठोकर से सियार की मौत, बच्चों ने गले में रस्सी बांध घुमाया
मनियारी में बोलेरो की ठोकर से सियार की मौत
प्रतिनिधि, मनियारी
नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के विशुनपुर गिद्धा, चकभिखी, सीवनपट्टी, जमहरुआ समेत मुशहरी के हसनचक बंगरा के सैकड़ों खौफजदा परिवार को राहत मिली है़ लोगों की नींद हराम करने वाले गोल्डेन जैकाल की बोलेरो की ठाेकर से मौत हो गयी है़ इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीण बच्चों ने मृत सियार के गले में रस्सी बांधकर घुमाने लगा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद टीम पहुंचकर गोल्डेन जैकाल की मौत की पुष्टि की़
बताया गया कि रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के जमहरुआ गांव में सियार के दिखने व हमले की सूचना पर ग्रामीण लाठी-भाला लेकर खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी बीच चैनपुर वाजिद पंचायत के एनएच-28 मदरसा चौक पर बोलेरो की चपेट में आने से एक सियार की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर विभागीय निर्देश मिलते ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. राजीव रंजन, वन रक्षी पंकज कुमार, अनेष ठाकुर, जागेश्वर राय समेत टीम दलबल के साथ पहुंची. मामले की छानबीन कर सियार के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.राजीव रंजन ने बताया कि बोलरो के धक्का से एक सियार की मौत हो गयी है, जिसके गले में रस्सी बांध कर बच्चों ने घुमाया है. अहले सुबह पोस्टमार्टम बाद उसे दफनाया जायेगा.ग्रामीणों में चर्चा है कि कुत्ते जैसा दिखने वाले कई सियार में एक यह भी था, जो बार-बार लोगों पर हमला कर रहा था़ ग्रामीणों खदेड़ने के कारण अपनी जान बचाते हुए सड़क पार करने के दौरान मुशहरी के गांवों में प्रवेश कर रहा था़ इसी दौरान मदरसा चौक हाइवे पर तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है