दलित, शोषित व वंचितों की आवाज थे जगदेव बाबू

दलित, शोषित व वंचितों की आवाज थे जगदेव बाबू

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:06 PM

बिहार के लेनिन के रूप में चर्चित जगदेव बाबू की जयंती मनीमीनापुर : बिहार के लेनिन जगदेव बाबू की 103वीं जयंती मीनापुर प्रखंड के कई स्थानों पर रविवार को मनायी गयी. मुस्तफ़ागंज स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता मुखिया अभिषेक कुमार ने की़ संचालन पूर्व पंसस विनोद प्रसाद ने किया. वक्ताओं ने कहा कि जगदेव बाबू दलितों, शोषितों व वंचितों की आवाज थे. उनके विचारों पर चलने संकल्प लिया. पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जदयू कार्यालय पर एनडीए के पूर्व विस प्रत्याशी मनोज कुमार किसान के नेतृत्व में तथा अलीनेउरा किसान क्लब में नीरज कुमार की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम को पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू, रालोमो नेता नंदकिशोर प्रसाद, सरपंच रामानंद प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष मोहन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, उदय शंकर, राज प्रकाश, विजय प्रसाद, नरेश सावन, रौशन कुमार आदि ने संबोधित किया . —————————— साहेबगंज. स्थानीय व्यापार मंडल परिसर में रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री जगदेव प्रसाद की जयंती मनायी गयी. शुभारंभ राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष लखींद्र भक्त ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने जगदेव प्रसाद को क्रांतिकारी राजनेता बताया. कहा कि वे बचपन से ही संघर्षशील व जुझारू प्रवृत्ति के थे. उन्होंने समाज के शोषित, वंचित व उपेक्षित तबके के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे समतामूलक समाज के प्रणेता थे़ वक्ताओं में मुनेश्वर साह, नवल कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, मनोहर पासवान, नगीना भगत, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, शैलेश कुमार, शत्रुघ्न भगत आदि शामिल थे. —————————- अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि मोतीपुऱ प्रखंड के झिंगहा चौक पर जगदेव बाबू की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. वक्ताओं ने कहा कि उनके आदर्शों और उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. जगदेव बाबू ने कहा था कि सौ में नब्बे शोषित हैं, 90 भाग हमारा है. आज उनकी यह विचारधारा प्रासंगिक है. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक शशिभूषण कुमार ने की़ संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक यमुना सहनी ने किया. कार्यक्रम को पैक्स अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सरोज, लाला बाबू प्रसाद, शंभू सिंह, महेंद्र प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, नंदलाल राय, जनक भगत, मो उस्मान, रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, शत्रुध्न प्रसाद, फुंदेनी राय, लालाबाबू कुशवाहा, चंदन कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version