लड़की के बेहोशी की हालत में साथ मिले युवक को जेल
कांटी थाना क्षेत्र की एक लड़की के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपित की पहचान करजा थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.
प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की एक लड़की के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपित की पहचान करजा थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. विदित हो कि शुक्रवार को मड़वन के रक्सा उर्दू विद्यालय के पास नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में युवक के साथ पकड़ा गया था. मामले में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कांटी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया नाबालिग लड़की के साथ पकड़े गये आरोपित अमरजीत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी को लड़की के साथ करजा पुलिस ने पकड़ा था. होश में आने के बाद लड़की ने पुलिस को दिये बयान में कहा था कि अमरजीत उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर ले जा रहा था. लेकिन वह कैसे बेहोश हुई, इसकी जानकारी उसे नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है