profilePicture

सुबह जलाभिषेक, फिर सुनी सत्यनारायण की कथा

सुबह जलाभिषेक, फिर सुनी सत्यनारायण की कथा

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 7:16 PM
an image

मुजफ्फरपुर. वैशाख पूर्णिमा पर गुरुवार को पूजन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.गरीबनाथ मंदिर में पट खुलते ही सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. यहां लोगों ने सुबह जलाभिषेक किया. इसके बाद दिन में सत्यनारायण भगवान की पूजा की और कथा सुनी. गांवों से भी कई परिवार पूजा करने के लिए पहुंचे थे. पुरोहितों ने यहां भक्तों को सामूहिक रूप से सत्यनारायण भगवान की पूजा करायी. पूर्णिमा के मौके पर घरों में पूजा हुई. सुबह में भक्तों ने स्नान कर पीपल वृक्ष की पूजा की. इस दिन घरों में विष्णु व लक्ष्मी की भी पूजा की गयी. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. प्रभु की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. विष्णु जी की कृपा बनी रहती है. इस दिन लोगों ने दान-पुण्य भी किया. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्त्व है. इस दिन जलाभिषेक के साथ विष्णु दरबार में भी पूजा के लिए काफी भक्त पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version