जमीन के विवाद नहीं सुलझाने से जमाबंदी व लगान निर्धारण अटका
जमीन के विवाद नहीं सुलझाने से जमाबंदी व लगान निर्धारण अटका
मुजफ्फरपुर.जिले में जमीन संबंधी मामलों का निपटारा नहीं होने के कारण जमाबंदी व लगान का निर्धारण नहीं हो पा रहा है. अंचल से लेकर डीसीएलआर ऑफिस का लोग चक्कर लगा रहे हैं. जमीन के लगान का निर्धारण नहीं किया गया है. इसकी वजह से न तो लोग अपनी रसीद कटवा सकते हैं और न ही कोई जमीनकी बिक्री कर पा रहे हैं. न ही किसी को बैंक के द्वारा लोन ही प्राप्त हो रहा है. ऐसे में लोग कितने परेशान हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पहले भू स्वामित्व प्रमाण पत्र भी ऑफलाइन बनाकर दिया जा रहा था. लेकिन अब वह भी ऑनलाइन प्रक्रिया में कर दिया गया है. लेकिन लगान निर्धारण नहीं होने के कारण ऑनलाइन भू स्वामी पत्र भी बनाना लोगों के लिए संभव नहीं है. भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन नहीं करने वाले डीसीएलआर से मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर पूर्वी व पश्चिमी के साथ इन 23 डीसीएलआर को प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद का निराकरण करने का निर्देश दिया गया है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अवर सचिव ने सभी जिलों के डीसीएलआर को इसकी जानकारी देते हुए जवाब तलब किया था. इसे लेकर एक बार फिर रिमाइंडर पत्र भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है