जमाबंदी शुद्धीकरण के लिए पंचायतों में कल से लगेगा शिविर

जमाबंदी शुद्धीकरण के लिए पंचायतों में कल से लगेगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:35 PM
an image

15 मार्च तक शिविर लगाने के लिए रोस्टर जारी बंदरा़ सीओ अंकुर राय ने जमाबंदी शुद्धीकरण के लिए सभी पंचायतों में 10 फरवरी से 15 मार्च तक शिविर लगाने के लिए रोस्टर जारी किया है. इसके लिए निर्धारित तिथिवार शिविर में सम्बंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी प्राथमिकता के आधार पर मूल पंजी एवं विभागीय निर्देश के अनुसार जमाबंदी शुद्धीकरण का कार्य करेंगे. साथ ही प्रतिदिन संध्या में विहित प्रपत्र में संख्यात्मक प्रतिवेदन प्रधान सहायक को हस्तगत करायेंगे. राजस्व कर्मचारी रमेशचंद्र सिंह तेपरी पंचायत के महेशपुर पैक्स गोदाम पर प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को, मतलुपुर में पंचायत भवन पर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार को, विकास कुमार बन्दरा पंचायत भवन पर सोमवार, बुधवार, बड़गांव पंचायत के विशनपुर स्थित पैक्स गोडाउन पर मंगलवार एवं गुरुवार को शिविर लगा कर जमाबंदी शुद्धीकरण का कार्य करेंगे. शिवशंकर कुमार नूनफरा पंचायत के पैक्स गोदाम, विशनपुर में सोमवार को, पटसारा पैक्स गोदाम महेशपुर में बुधवार को, सिमरा, पीरापुर पंचायत में सामुदायिक भवन सिमरा में मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को, रमेश कुमार सुंदरपुर रतवारा पंचायत के लिए पुस्तकालय भवन रतवारा में सोमवार एवं बुधवार को तथा रामपुरदयाल पंचायत के लिए मंगलवार एवं गुरुवार को शिविर का आयोजन करेंगे. किशन कुमार मुन्नी-बैंगरी पंचायत के लिये हाई स्कूल मुन्नी बैंगरी में सोमवार, बुधवार तथा हत्था पंचायत के लिये प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को शिविर का आयोजन कर जमाबंदी शुद्धीकरण का कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version