बच्चों की भविष्य सुधारने की बात कर रहा जनसुराज, विनायक गौतम से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं : प्रशांत किशोर
बच्चों की भविष्य सुधारने की बात कर रहा जनसुराज, विनायक गौतम से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं : प्रशांत किशोर
-एमएलसी चुनाव के प्रचार में मुजफ्फरपुर पहुंचे पीके
-कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का टिप्समुजफ्फरपुर.
तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज के बतौर एमएलसी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके डॉ विनायक गौतम के समर्थन में प्रचार के लिए शुक्रवार को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं व पार्टी के नेताओं से बातचीत करते हुए उन्हें जीत दर्ज कराने के कई टिप्स दिये. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि डॉ विनायक गौतम से योग्य कोई भी उम्मीदवार नहीं हो सकता है. सफल चिकित्सक के साथ-साथ वे सफल राजनीतिज्ञ भी होंगे. तिरहुत के लोगों से अपने बच्चों के लिए मतदान करने की अपील की. बच्चों का भविष्य तब सुधरेगा, जब एक अच्छे, ईमानदार व शिक्षित उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने सत्ताधारी व विपक्षी पार्टी पर निशाना भी साधा. कहा कि जन सुराज आपके बच्चों के बेहतर एक बात कर रहा है. हमारा सपना है कि अपने जीवन काल में बिहार को देश के दस अग्रणी राज्यों की श्रेणी में देख सकें. विनायक गौतम जन सुराज के उम्मीदवार हैं. जन सुराज का मजबूत संगठन तिरहुत स्नातक क्षेत्र में किला फतह करेगा. पढ़े-लिखे लोगों के साथ होने वाले धोखे को खत्म करेगा यह चुनाव : डॉ विनायकजन सुराज के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम ने कहा कि शिक्षकों, स्नातकों और युवाओं की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव तिरहुत क्षेत्र में पढ़े-लिखे लोगों के साथ होने वाले धोखे को खत्म करने का एक संदेश देगा. कहा कि उन्हें हर समाज का समर्थन मिल रहा है. यह उप चुनाव नहीं, बदलाव की आंधी है.इनकी रही मौजूदगी
सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं गांधीवादी विचारक लछनदेव सिंह, पूर्व मुख्य सचिव अजय कुमार द्विवेदी, आजम खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानिश रिजवान, डॉ रणधीर कुमार, डॉ एके दास, जिला अध्यक्ष, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष नवल किशोर राउत, पूर्व विधायक सकरा सुरेश चंचल, पूर्व कमिश्नर लल्लन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सकलदेव सहनी, चुनाव प्रदेश समिति स्वर्णलता सहनी, वैशाली जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, शिक्षाविद अमर सर, शिवहर जिला अध्यक्ष रूपेश सिंह, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक, जिला अभियान समिति संयोजक मनोज राय, संजय केजरीवाल, मो सज्जाद, वार्ड पार्षद संघ अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह उर्फ सोनू, डॉ सुभाष, डॉ संतोष, जिला महासचिव मुजफ्फरपुर सुदर्शन मिश्रा, पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष मो लाल बाबू, पश्चिमी अनुमंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष उषा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतमढ़ी के संगठन के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है