जयप्रकाश हत्याकांड : करीबी रिश्तेदार की भूमिका की जांच करेगी पुलिस

सहजानंद कॉलोनी में हुए जयप्रकाश हत्याकांड में पुलिस एक करीबी रिश्तेदार की भूमिका की जांच करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:35 PM

मुजफ्फरपुर.सहजानंद कॉलोनी में हुए जयप्रकाश हत्याकांड में पुलिस एक करीबी रिश्तेदार की भूमिका की जांच करेगी. मृतक के बड़े भाई मिथिलेश कुमार मंगलवार को सदर थाना पहुंचे. उन्होंने थानेदार अस्मित कुमार से मुलाकात कर बताया कि उनके भाई की हत्या में करीबी रिश्तेदार भी शामिल है. उसके मोबाइल से एक कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है. जिसे उन्होंने एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा को सौंपा. उनका कहना है कि रिकॉर्डिंग में उनके रिश्तेदार जेल में बंद भाई की प्रेमिका व उसके परिजनों से बातचीत करते हैं. इसमें प्रेमिका के परिजनों द्वारा रिश्तेदार को बताया गया है कि वह जयप्रकाश की हत्या कर देंगे. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका के ममेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था. जबकि, पुलिस की दबिश बढ़ने पर आरोपित युवती व उसके नामजद पिता व भाई ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्हें रिमांड पर लेने की कवायद चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Muzaffarpur News in Hindi : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Next Article

Exit mobile version