इ-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में जेइइ व नीट का मॉक टेस्ट 29-30 को
इ-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में जेइइ व नीट का मॉक टेस्ट 29-30 को
मुजफ्फरपुर.
जेइइ व नीट की तैयारी तथा पूर्वाभ्यास को लेकर जिले की सभी इ-लाइब्रेरी संचालित स्कूलों में 29-30 नवंबर को मॉक टेस्ट होगा. इसकाे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि 12वीं में अध्ययनरत साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं काे वरीयता के तौर पर इस मॉक टेस्ट में शामिल करना है. तीन पालियाें में टेस्ट होगा. प्रत्येक पाली दो घंटे की होगी. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर कंप्यूटर के माध्यम से देना होगा. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 व तीसरी पाली दोपहर 2 से संध्या चार बजे तक चलेगी. सभी आइसीटी लैब संचालित स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इ-लाइब्रेरी विद्याबोध लाइट डेस्कटॉप ब्राउजर डाउनलोड कर लें. इसी से यह मॉक टेस्ट संचालित किया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है