कुढ़नी़ चंद्रहट्टी पंचायत में शौचालय निर्माण एवं रेट्रोफीटिंग पर जीविका दीदियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शिविर लगा़ उद्घाटन डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की निरंतरता एवं स्थायित्व बनाये रखने और शौचालयों के निर्माण के लिए जीविका दीदी को रानी राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जायेगा. झारखंड से आयी मास्टर ट्रेनर रानी राजमिस्त्री को स्वच्छता का प्रशिक्षण देंगी. मौके पर जिला समनवन्यक, जिला सलाहकार, जिला परियोजना प्रबंधक समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है