13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जीविका दीदियों की भूमिका अहम – डीएम

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जीविका दीदियों की भूमिका अहम - डीएम

मुजफ्फरपुर.स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान मेगा इवेंट का आयोजन जीविका द्वारा राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के सभागार में किया गया. इसमें काफी संख्या में जीविका दीदियां शामिल हुईं. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन, उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, एडीएम सुधीर कुमार, लीची अनुसंधान केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी शुभम सिन्हा, आइसीडीएस की डीपीओ चांदनी, जीविका की डीपीएम अनीशा के साथ उत्तम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. डीएम ने कहा कि जिलेभर में जीविका दीदियों की संख्या काफी है.करीब 52 हजार समूहों से हर घर जीविका दीदियां दस्तक दे रही हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर हर तरह की सुविधाएं दी गई हैं. जिससे गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने जीविका दीदियों से घर-घर जाकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति, विजेता हुए पुरस्कृत रंगोली स्लोगन व गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. संगम संकुलस्तरीय संघ की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति दी गई अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि जीविका जिला प्रशासन की देखरेख में स्वीप गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ा रही हैं. संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया. इस मौके पर रितेश, अभिजीत, नूरी जमाल, आनंद शंकर, शोभा साह, मुन्ना, चंद्र प्रभात, राजेश, जेबा कैसर, मसरूर अहमद, अमरीन आजाद, अरविंद, राजा कुमार, निशांत सहित कई जीविका दीदियां उपस्थित थीं. चित्रकला में रिचा प्रथम, स्लोगन में प्रीति अव्वल यहां चित्रकला प्रतियोगिता में रिचा प्रथम, अंशु द्वितीय, खुशनुमा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्लोगन में प्रीति प्रथम, विनीता द्वितीय, विशाखा पटेल तृतीय स्थान पर रहीं. निबंध में रीता, खुशबू, मुस्कान, सुरुचि, सृष्टि व गायन प्रतियोगिता में रूबी, अंजू व रूबी कुमारी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. पारू की अंजू कुमारी ने मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष गीत की प्रस्तुति दी. कविता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें