13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों ने शुरू किया गढ्ढा खोदो अभियान

जीविका दीदियों ने शुरू किया गढ्ढा खोदो अभियान

-जिले में 3 लाख 98 हजार पौधारोपण का है लक्ष्य

मुजफ्फरपुर. जिले में पौधरोपण के लिये जीविका दीदियों ने गढ्ढा खोदो अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य वृहद स्तर पर पौधे लगाना है. जीविका दीदियों ने जिले के सभी 16 प्रखंडों के सभी पंचायतों में अपने घर व खेत के आस-पास गड्ढा खोद रही हैं. जल-जीवन-हरियाली मिशन अंतर्गत “हरित जीविका, हरित बिहार-5 ” के तहत इस वर्ष जिले के विभिन्न गांवों में 3 लाख 98 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. जीविका दीदियों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में तीन लाख 71 हजार से अधिक पौधे लगाए गए थे. जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा के अनुसार इस वर्ष लगभग चार लाख पौधारोपण का लक्ष्य है. लक्ष्य की पूर्ति हेतु ग्राम संगठन स्तर पर सूक्ष्म नियोजन तैयार किया गया है. वन विभाग से समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. वन विभाग पौधों की आपूर्ति जीविका दीदियों को करेगा. पौधों की आपूर्ति और संग्रहण के लिए प्रति पंचायत ड्रॉप प्वाइंट कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं. प्रबंधक सामाजिक विकास मसरूर अहमद ने बताया कि पौधा संग्रहण से पूर्व जीविका दीदियां पौधारोपण के लिए स्थल चयन करते हुए गड्ढा खोद रही हैं. पौधों की जड़ को फंगस से बचाने व पौधरोपण में अच्छे परिणाम हेतु जीविका दीदियों द्वारा बड़े स्तर पर बारिश से पूर्व पौधे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मानसून के सक्रिय होने के साथ ही जीविका दीदीयां जिले में पौधरोपण अभियान में जुट गयी हैं. इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें