13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में भी सीएम से मिलने के लिए उत्साहित रहीं जीविका दीदियां

कड़ाके की ठंड में भी सीएम से मिलने के लिए उत्साहित रहीं जीविका दीदियां

-बिंदा के जीविका भवन परिसर के समीप खड़ी थीं 500 दीदियां -नौ बजे से ही पहुंचने लगी थीं, स्वागत गान से सीएम का स्वागत

मुजफ्फरपुर.

रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद जीविका दीदियों के उत्साह में कमी नहीं रही. वे सुबह नौ बजे से ही सीएम से मिलने के लिए बिंदा के जीविका भवन के समीप पहुंचने लगी. यहां सुबह 11.35 बजे सीएम नीतीश कुमार जीविका भवन और पंचायत भवन का उद्घाटन करने वाले थे. मुशहरी के कई गांवों की दीदियां यहां पहुंची थी. पंचायत भवन परिसर के अंदर और बाहर जीविका दीदियों ने स्टॉल लगाया था. सीएम नीतीश कुमार यहां पहुंच कर सबसे पहले पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद जीविका दीदियों से मिले. दीदियों ने स्वागत गान से उनका स्वागत किया.

बहुत बदल गयी है

महिलाओं की स्थिति

उत्साहित दीदियों को देख सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी. आप लोग सब जानते हैं. हमलोगों ने जीविका संगठन की शुरुआत की और जीविका दीदी कहने लगे. इसका कितना अच्छा लाभ हुआ है, यहां इन दीदियों के चेहरे पर दिख रहा है. हमलोगों के जीविका शुरू करने के बाद केंद्र सरकार ने आजीविका शुरू किया. पहले शाम के बाद कोई निकलता नहीं था. हमलोगों ने हर जाति के लोगों के लिए काम किया है. सीएम ने जीविका दीदियों के सभी स्टॉल को देखा और सभी स्टॉल पर उत्पादित सामान की तारीफ की.

सीइओ ने भी स्टॉल का मुआयना किया

सीएम के बाद जीविका के सीइओ हिमांशु शर्मा ने भी स्टॉल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि जीविका 15 साल से काम कर रही हैं. अब उनके लिए बाजार उपलब्ध हो गया है. हमलोग आगे भी इस तरह के उत्पादक समूह बनाएंगे और बड़ी कंपनियों को कैसे टक्कर दिया जाए, इस पर भी योजनाएं बनायी जाएंगी. मौके पर जीविका दीदियों के अलावा डीपीएम अनीशा और पीआरओ राजीव रंजन मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें