सोलर के सहारे सिंचाई से कमाई करेंगी जीविका दीदियां

सोलर के सहारे सिंचाई से कमाई करेंगी जीविका दीदियां

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:23 AM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका और बिहार विकास मिशन के साथ ही लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने बोचहां में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप का स्थल निरीक्षण की. अधिकारियों ने सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पंप का को देखा और इस दौरान सोलर ऊर्जा से सिंचाई की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की.जीविका से जुड़ी कई महिलाएं बोचहां प्रखंड में सिंचाई योजना का लाभ लेकर कार्य कर रही है. इसी का अध्ययन करने टीम बोचहां पहुंची थी. इस दौरान सभी लोगों ने बोचहां के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सोलर ऊर्जा से संचालित लाभार्थियों से बातचीत की और पूरे बिहार में इसकी परिकल्पना को सरकार करने की संभावनाओं पर बातचीत की. आगा खां फाउंडेशन से जीविका दीदियों को तीन लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलती है . एक सोलर बोरिंग पर लगभग 5 से 6 लाख रुपये पाइपलाइन बिछाने के बाद आता है. सलाना सिंचाई से लगभग लाख रुपए की आमदनी जीविका मुजफ्फरपुर की दीदियां कर रही हैं. टीम में ग्रामीण विकास विभाग से विशेष कार्य पदाधिकारी जीविका राजेश कुमार ,जितेंद्र कुमार एसपीएम जॉब्स, डीपीएम अनीशा , ऊर्जा विभाग से एसकेपी सिंह सलाहकार ,जयशंकर सिंह मुख्य अभियंता, तरुण कुमार , कृषि विभाग से आलोक कुमार सिंह , राधा रमन, विजय कुमार पंडित और लघु जल संसाधन विभाग से अमरेंद्र कुमार कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के साथ ही बिहार विकास मिशन के अमिताभ कुमार गुप्ता मिशन निदेशक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version