20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियां पालेंगी भैंस, पायेंगी 60 हजार का ऋण

जीविका दीदियां पालेंगी भैंस, पायेंगी 60 हजार का ऋण

होगी समृद्धि :

-तिमुल कॉम्फेड से तीन हजार जीविका दीदियों को जोड़ने की पहल-जीविका योजना व बैंक 1500 जीविका दीदियों को देगा रोजगार-पूर्व से पशुपालन से जुड़ीं दीदियां सुधा के दुग्ध सेंटर पर बेचेंगी दूध

मुजफ्फरपुर.

जीविका दीदियां अब भैंस भी पालेंगी. उन्हें मवेशी खरीदने के लिए 60 हजार का ऋण भी मिलेगा. तिमुल कॉम्फेड से तीन हजार जीविका दीदियों को जोड़ने की पहल हुई है. जीविका योजना व बैंक के जरिये 1500 जीविका दीदियों को रोजगार दिया जायेगा. पूर्व से पशुपालन से जुड़ीं दीदियां सुधा के दुग्ध सेंटर पर दूध बेचेंगी.

विभिन्न रोजगार से जुड़ने के बाद अब जीविका दीदियों को तिमुल कॉम्फेंड से जोड़ा जा रहा है. जीविका की योजना तीन हजार दीदियों को तिमुल से जोड़ने की है. जो दीदियां पहले से पशुपालन कर रही हैं, वे अब तिमुल के दुग्ध सेंटर पर जाकर दूध बेचेंगी. जिन दीदियों के पास भैंस नहीं है और वे पशुपालन की इच्छुक हैं, उन्हें जीविका परियोजना व बैंक, भैंस खरीदने के लिए 60 हजार रुपये का ऋण देगा.पशुपालन के लिए दीदियों को ट्रेनिंग भी मिलेगी. पिछले दिनों जिले के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के साथ ही लाइव स्टॉक नोडल, कॉम्फेड के अधिकारियों व डीपीएम जीविका के साथ सुधा डेयरी कैंपस में बैठक गयी थी. जीविका डीपीएम अनीशा ने बताया कि दुग्ध उत्पादक समूह से जुड़ने से जीविका दीदियों को बेहद लाभ होगा. उन्हें एक सुनिश्चित बाजार मिलेगा साथ ही अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी.

दीदियों के लिए बनेंगे नए दूध संग्रहण केंद्र

जीविका दीदियों के दूध को खरीदने के लिए तिमूल कॉम्फेड नया दुग्ध सेंटर भी बनायेगा. इससे दीदियों को दूध बेचने के लिए दूर नही जाना पड़े. इन सेंटरों पर दूध का फैट व सालिड नॉट फैट के अनुपात पर भुगतान किया जायेगा. साथ ही दुग्ध उत्पादन समूह को मिलने वाले सभी लाभ पशुपालकों को मिलेंगे. दीदियों के पास यह विकल्प होगा कि वह दूध के बदले कीमत लें या उस राशि का पशु चारा ले लें. पशुपालन से दीदियों को जोड़ने की प्रक्रिया इस वर्ष पूरी कर ली जायेगी. अगला वर्ष की शुरुआत होते ही दीदियों को ऋण उपलब्ध करा दिया जायेगा. जीविका का उद्देश्य दीदियों को अन्य रोजगार के साथ पशुपालन से भी जोड़ना है, जिससे उनकी मासिक आय में बढ़ोतरी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें