रिटायर्ड सैनिक की पत्नी से गहने लूटे, चलते ऑटो से बाहर फेंका
रिटायर्ड सैनिक की पत्नी से गहने लूटे, चलते ऑटो से बाहर फेंका
अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास बदमाशों ने की वारदात
सोने की चेन, जितिया, कान की बाली, अंगूठी व 10 हजार की लूटसीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है पुलिस
मुजफ्फरपुर
मोतीपुर थाना के पुरानी बाजार के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक कृष्णा सिंह की पत्नी इंदुला से ऑटो रिक्शा सवार अपराधियों ने मारपीट कर तीन लाख रुपये के आभूषण व 10 हजार कैश लूट लिया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के समीप की है. लूटने के बाद अपराधी उन्हें सड़क के किनारे फेंक कर भाग गये. ऑटो रिक्शा से गिरने के कारण वह जख्मी हो गयी हैं. एक राहगीर की मदद से उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी. लूटपाट की सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन की. हालांकि, रिटायर्ड सैनिक का कहना हे कि घटना के 24 घंटे के बाद भी अहियापुर थाने की पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जांच के नाम पर जीरोमाइल चौक स्थित एक पेट्रोल पंप, जहां से उनकी पत्नी ऑटो रिक्शा में चढ़ी थीं, वहां जाकर पुलिस ने छानबीन की है. लेकिन, सीसीटीवी कैमरा नीचे होने के कारण अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं दिख रही है.रिश्तेदार भी थीं साथ, उनके उतरते ही वारदात:
कृष्णा ने बताया कि इंदुला शुक्रवार की दोपहर अपने मायका गायघाट के बाघाखाल से मोतीपुर लौट रही थीं. जीरोमाइल चौक के पेट्रोल पंप के पास वह बैरिया बस स्टैंड के लिए ऑटो में बैठीं. उनके साथ रिश्तेदार भी बैठीं. ऑटो में पहले से ही तीन से चार लोग बैठे थे. रिश्तेदार दादर पुल से पहले ही उतर गयीं. जैसे ही ऑटो पुल के पास पहुंचा, बदमाश उसे पुल से पहले दाहिने तरफ ढुलाने लगे. महिला के शोर मचाने पर बदमाश ने मुंह बंद करके मारपीट की. बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन, जितिया, कान की बाली, अंगूठी व 10 हजार कैश लूट लिया. इसके बाद चलते ऑटो से नीचे फेंक दिया और बैरिया की ओर भाग निकले.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जताया विरोध :
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लूटपाट की घटना के दूसरे दिन भी एफआइआर नहीं दर्ज होने पर नाराजगी जतायी है. जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही ने बताया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने बताया कि दिनदहाड़े ऐसी घटना को अंजाम देना पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. घटना की निंदा करने वालों में मनोज सिंह, नंद किशोर ठाकुर, बीरेंद्र, आनंद, रबिंद्र ठाकुर, आरसी चौधरी, कैप्टन आरडी राय, कैप्टन एमएम झा, प्रेम सिंह, रविंद्र ठाकुर, वीरेंद्र मिश्रा, आरएन ठाकुर, राम नरेश सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिव सिंह, पीएन राय, राणा प्रताप सिंह, संजय सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है